पंजाब में घने कोहरे का कहर, कार पर पलटा किन्नूओं से भरा ट्रक

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 10:34 AM (IST)

दौरांगला : पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे के कारण इलाके में यातायात प्रभावित हो रहा है। यह दुर्घटना सुबह करीब 8.45 बजे घने कोहरे के कारण हुई, जब अमृतसर से गुरदासपुर की ओर आ रहा किन्नुओं से भरा एक ट्रक पुलिस चौकी बंबरी बाईपास के पास एक कार पर गिर गया।

Displaying 16.jpg

हादसे में घायल हुए ट्रक चालक मोनू ने बताया कि गत सुबह जब अमृतसर से आ रही कार   PB06AE1947 जब गुरदासपुर शहर में बस स्टैंड की तरफ मुड़ने वाली थी तो धुंध के कारण चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और कार पर गिर गया। इससे किन्नूना से लदा ट्रक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। ट्रक चालक और कार सवार को घायल अवस्था में एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले जाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News