स्कूल के मैदान में हुआ हादसा, माता-पिता के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 09:31 PM (IST)

पक्खो कलां/रुड़ेके कलां (मुख्तार) : गांव पक्खो कलां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मैदान में बस के नीचे आने से एक स्कूली छात्र की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए गुरप्रीत कौर पत्नी स्वर्गीय केवल सिंह निवासी पक्खो कलां ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र जगदीप सिंह (17) सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 11वीं का छात्र था। उसका बेटा स्कूल के ट्रैक पर खड़ा था। स्कूली छात्राओं को लेकर आई स्कूल बस के चालक कुलवंत सिंह ने तेज रफ्तार व लापरवाही के चलते लड़के पर चढ़ा दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया।

महिला अपने बच्चे को इलाज के लिए बरनाला के सिविल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना रुड़ेके कलां के मुख्य अधिकारी जगजीत सिंह घुमाण व जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा की मां गुरप्रीत कौर के बयानों के आधार पर बस चालक  के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के बी.सी. विंग हलका भदौड़ के अध्यक्ष मोहन सिंह जस्सल, प्रधान परगट सिंह स्टूडियो धुरकोट, जसवीर सिंह, वीरबल सिंह, जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News