शुगर मिल में घटा हादसा, 4 मजदूर गंभीर रुप से घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 02:15 PM (IST)

बटाला (बेरी): आज सुबह शुगर मिल बटाला में बॉयलर मशीन को खोलने के दौरान अचानक बॉयलर का एक पाइप फटने के साथ गर्म पानी मजदूरों पर गिरने के कारण 4 मजदूर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए शुगर मिल बटाला के वर्कशाप फोरमैन जसविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह 5 बजे मिल के मजदूर बॉयलर मशीन को खोल रहे थे कि अचानक मशीन का नट टूट गया, जिसके चलते उक्त मशीन की पाइप फट गई और उसमें से निकला गर्म पानी मशीन ठीक कर रहे मजदूरों पर गिर गया। इस वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल हुए मजदूरों को तुरंत सिविल अस्पताल बटाला में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही शुगर मिल के जी.एम. और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा मतदानः भाजपा अन्य पूर्व अधिकारियों को लेकर ले सकती है यह फैसला

इस संबंध में जब शुगर मिल के चेयरमैन सुखविंदर सिंह काहलों के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने इस हादसे पर दुख प्रकटा करते कहा कि पाइप फटने से 4 मजदूर घायल हुए हैं और इस घटना की गहराई के साथ जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा, उसके विरुद्ध बनती कार्यवाही की जाएगी। घायल होने वाले मज़दूरों की पहचान मैनुअल मसीह निवासी गांव शक्करी, सुखजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी कंड्याल, सलोर मसीह पुत्र सदीक मसीह निवासी बहादरपुर, मुख्तियार मसीह पुत्र ताजर मसीह निवासी उदोवाल के तौर पर हुई है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash