तेर रफ्तार कार का कहर, चीखते-चिल्लाते रहे लोग.. देखें मौके का Video
punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 02:08 PM (IST)
गढ़शंकर: होशियारपुर रोड अड्डा में एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
जसविंदर सिंह पुत्र साधू सिंह गांव पैंसरा ने बताया कि वह अपने ऑटो को अड्डा टूटो मजारा के पास एक वैल्डिग की दुकान पर काम करवा रहा था, तभी अचानक होशियारपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार आई 20 कार ने ऑटो को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे और हादसे के दौरान ऑटो चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि जान बच गई।