दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग, 3 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौ''त
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:30 PM (IST)
            
            तपा मंडी (गर्ग, शाम): नामदेव मार्ग पर स्थित शांति हॉल के पास दिवाली की रात हुए सड़क हादसे में 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार, बाजीगर बस्ती का रहने वाला कुलदीप सिंह पुत्र रूप सिंह रात करीब 9.30 बजे अपने दोस्तों राहुल सिंह पुत्र मेला सिंह और राजू सिंह पुत्र नायब सिंह निवासी तपा के साथ मोटरसाइकिल पर घर से बाजार जा रहा था। जब वह शांति हॉल के पास पहुंचे तो आगे जा रहे पिकअप गाड़ी ने सड़क के बीच अचानक ब्रेक लगाई, जिससे पीछे से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

तीनों सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और आस-पास के दुकानदारों ने तुरंत मिनी सहारा क्लब के वॉलंटियर्स को सूचित किया। एम्बुलैंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चंडीगढ़ में चोगाठों का काम करने वाले दिवाली मनाने आए 3 बहनों के इकलौते भाई कुलदीप सिंह की चोटों के चलते मौत हो गई।
उसके साथी राजू सिंह और राहुल सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बाहर के अस्पतालों में रैफर कर दिया गया। जब घरवालों को इस घटना का पता चला तो खुशी का त्यौहार गम में बदल गया। घटना का पता चलते ही चौकी इंचार्ज करमजीत सिंह और थानेदार सतगुर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो पता चला कि हादसा पिकअप गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ।
पुलिस ने मृतक के पिता रूप सिंह, बेटे गुरदेव सिंह के बयान पर केस दर्ज करके बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के मॉर्चरी रूम में भेज दिया। हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाबा मठ की दीवार पर फल और रेहड़ी वालों ने अपनी दुकानें लगाकर गैर-कानूनी कब्जा कर रखा है, जिससे ट्रैफिक जाम और हादसे हो रहे हैं। उनकी मांग है कि गैर-कानूनी कब्जे हटाए जाएं। एडमिनिस्ट्रेशन ने यहां से 2-3 बार गैर-कानूनी कब्जे हटाए हैं लेकिन रेहड़ी वाले फिर से कब्जा कर लेते हैं। इन गैर-कानूनी कब्जों की वजह से 2-3 मौतें भी हो चुकी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

