Accident : ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 09:40 PM (IST)

पायल  (विनायक) :  पायल सब-डिवीजन के अधीन पड़ते थाना मलौद के गांव गोसला के पास एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बाद में मृतक की पहचान सिंगारा खान पुत्र स्वर्गीय डोगर खान निवासी गांव धौल कला, थाना मलौद, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकर्ता सरदार खान ने कहा कि वह अपनी मौसी के लड़के संदिक खान पुत्र मालदीन खान निवासी गांव अलवेलपुरा जिला मालेरकोटला के साथ अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल पर और उसका छोटा भाई सिंगारा खान अपनी मोटरसाइकिल पर सिराज खान निवासी गांव अलवेलपुरा जिला मलेरकोटला के घर भैंसे देखने जा रहे थे। इसी दौरान जब वह गांव गोसला की गुग्गा माड़ी के पास पहुंचे तो मोबाइल फोन सुनते हुए रामगढ़ सरदारा की ओर से आ रहे सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक हनीफ खान ने तेज गति व लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाते हुए उसके भाई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि उसका छोटा भाई सिंगारा खान गंभीर रूप से घायल हो गया और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना मलौद की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

क्या कहते हैं पुलिस जांच अधिकारी?
इस संबंध में जब मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक हनीफ खान के खिलाफ धारा 281,106,324 (4) बीएनएस. के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News