दुकान के अंदर जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, तस्वीरों में देखें पूरा मंजर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 11:25 AM (IST)

पंजाब डेस्कः यहां के गांव संगतपुरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
दरअसल, धान से भरी ट्राली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ड्राईवर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर एक दुकान में घुस गया।
गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दुकान में कोई नहीं था। लेकिन दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल ड्राईवर की उम्र करीब 65 वर्षीय बताई जा रही है, जिसके मामूली चोट आई है।