National Highway पर दिल दहला देने वाला हादसा, राहगीरों की निकली चीखें..
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 01:55 PM (IST)
जालंधरः जम्मू नेशनल हाईवे पर दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। इस घटना की जान कारी राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार गांव काला बकरा में देर रात करीब 2 बजे बजरी से भरा टिप्पर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में ही ड्राईवर बुरी तरह से फंस गया। मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा देर रात जे.सी.बी. को बुलाया गया, करीब 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद ड्राईवर को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं ड्राईवर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।