पंजाब में बड़ा हादसा, स्टंट कर रहे युवकों ने कर दिया कांड, एक की मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:18 PM (IST)

गुरदासपुर : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 4 मार्च को श्री चोला साहिब जी के मेले में लाखों श्रद्धालु डेरा बाबा नानक पहुंचते हैं। वहीं एक रात पहले 3 मार्च को करीब 8 बजे अर्शदीप सिंह जो कि गांव दालम का रहने वाला है वह अपनी बहन के पा गांव मान आया हुआ था। जब वह अपने मोटरसाइकिल पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर से गुजर रहा था। स्टंट बाजों द्वारा हुल्लड़बाजी करते हुए अर्शदीप सिंह के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जाती है और अर्शदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जब उसके साथी उसे डेरा बाबा नानक के सिविल अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मौके पर मृतक के जीजा ने बताया कि उसका साला अपनी बहन के गांव मेला देखने आया था और वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए डेरा बाबा नानक जा रहा था। जब वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर पक्खोके टाहली साहिब चौक पर पहुंचा तो वहां पहले से ही 15-20 युवक मोटरसाइकिलों पर स्टंट कर रहे थे। इस दौरान स्टंट कर रहे युवकों ने उसे साले अर्शदीप सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय दिया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस बीच सिविल अस्पताल के डॉ. गुरशरण सिंह ने बताया कि अर्शदीप के साथी उसे उनके पास लेकर आए थे, जब उसका चेकअप किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस मौके पर जब पुलिस सब-इंस्पेक्टर निशान सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here