Jalandhar में सवारियों से भरे ऑटो व ट्रैक्टर में भीषण हादसा, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:13 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर देहात के फिल्लौर- नूरमहल सड़क पर सवारियों से भरे ऑटो और ट्रैक्टर-ट्राली में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पीड़ित शिव शंकर ने बताया कि वह लुधियाना का रहने वाले है।  उन्होंने बताया कि परिवार सहित ऑटो में सवार होकर नकोदर में बाबा मुराद शाह में माथा टेककर वापस आ रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी तरफ आकर ऑटो से टकरा गया। 

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि 2 महिलाओं की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें लुधियाना अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News