सुनहरे भविष्य के लिए विदेश गए युवक की हुई दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 08:58 AM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले के अधीन आते गांव नोने के निवासी हरपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह जो 4 साल पहले अमरीका गया था, की गत दिवस सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने पंजाब व भारत सरकार से मृतक का शव वापस भारत लाने की मांग की है। हरपाल सिंह 2018 में अपनी 3 एकड़ जमीन गहने देकर अमरीका गया था, ताकि परिवार का भविष्य अच्छा बना सके।
शनिवार को अमरीका के आई.-68 हाईवे पर सुबह करीब 5.10 बजे अमरीका पुलिस ने 1 पीटरबिल्ट 2019 ट्रैक्टर व ट्रेलर पलटा हुआ देखा। पुलिस के अनुसार यह हादसा सैंडी माइल रोड ओवरपास के नजदीक हुआ है। हादसे का कारण पता नहीं चल सका, परंतु हादसे में ड्राइवर हरपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, तब ट्रक में कोई और नहीं था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरपाल सिंह की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में चला गया। गौरतलब है कि मृतक अपने पीछे पत्नी गुरजीत कौर के अलावा बेटी जसमीत कौर (8), बेटी रणजीत कौर (6), बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। पीड़ित परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हरपाल सिंह का शव भारत लाने की मांग की।