दर्दनाक हादसे से घर में मचा कोहराम, मां-बेटी की मौ+त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 03:47 PM (IST)
मोहाली: लांडरां की मुख्य सड़क पर सुबह के समय तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि चालक पिता को गंभीर चोटें आई हैं। मृतकों की पहचान चंडीगढ़ के गांव कजहेड़ी की प्रभजोत कौर (26) और मनराज सिंह (7) पुत्र जोबनजीत सिंह के रूप में हुई। सोहाना पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों शव सिविल अस्पताल मोहाली में भेज दिए हैं। इस हादसे में बाइक चालक पिता जोबनजीत सिंह (33) को मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
टक्कर के बाद पेड़ के साथ टकराई कार
मृतका के भाई जुझार सिंह निवासी कंबली (खरड़) ने बताया कि बहन प्रभजोत कौर, भतीजा मनराज सिंह और जीजा जोबनजीत सिंह मोटर साइकिल पर गांव घोगा दीवाली से गांव कजहेड़ी (चंडीगढ़) जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे लांडरां चौक के पास तेज रफ्त्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। मोटर साइकिल से टक्कर के बाद कार पेड़ से जा टक राई। हादसे में बहन प्रभजोत और भतीजे मनराज की मौके पर ही मौत हो गई। जीजा जोबनजीत सिंह की टांगें टूट गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल सोहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। वहीं, चालक से कार कंट्रोल नहीं हुई और बाइक से जा टकराई।