Nirankari Satsang भवन के पास दिल दहला देने वाला हादसा, देखें मौके का हाल...
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 03:11 PM (IST)

गढ़शंकर: गढ़शंकर-होशियारपुर रोड स्थित सैला खुर्द की क्वांटम पेपर मिल में तूड़ी ले जाने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
ऐसा ही एक और हादसा गड़शंकर-बंगा रोड पर निरंकारी सत्संग भवन के पास हुआ, जहां तूड़ी से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे एक कार टकरा गई। हादसे में गाड़ी को काफी नुकसान हुआ लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदे तूड़ी के ढेर में फंस गई। इस मामले पर लेबर पार्टी के प्रधान जय गोपाल धीमान ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से तूड़ी ढोना अवैध है, लेकिन पेपर मिल और संबंधित विभागों की मिलीभगत के चलते सड़कों पर ऐसे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बेरोक-टोक चल रही हैं, जो लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।
धीमान ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे खतरनाक वाहनों पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।