बरनाला-चंडीगढ़ हाईवे पर भयानक हादसा! कारों के उड़े परखच्चे, 3 की मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:00 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी): बरनाला-चंडीगढ़ हाईवे पर धनौला रोड के पास टांडियां वाले ढाबे के नजदीक कल सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ऑल्टो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पार कर सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर के एस.एच.ओ. जगराज सिंह और थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. चरणजीत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, 5 घायलों को बरनाला के बी.एम.सी. अस्पताल और 2 घायलों को धनौला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बी.एम.सी. अस्पताल के एम.डी. डॉ. इशान बंसल ने बताया कि हमारे पास कुल 5 घायलों को लाया गया था, जिनमें से 2 नोनी और रोहित अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत पाए गए, जबकि तेजिंदर नामक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 1 घायल हर्ष की हालत अत्यंत गंभीर है।

PunjabKesari

वहीं धनौला सिविल अस्पताल की आपातकालीन डॉ. जसविंदरजीत कौर ने बताया कि हमारे पास 2 घायलों पति-पत्नी संजय कौशल और भावना कौशल को लाया गया है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों कारों के ड्राइवरों और सवारों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हादसा तेज रफ्तार और कार का संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News