खुशी-खुशी बेटी को Lohri देकर लौट रहे मां-बाप के साथ हादसा, मौके पर पहुंची SSF

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 03:18 PM (IST)

फाजिल्का: फाजिल्का-मलोट हाईवे पर गांव पूर्ण पट्टी के पास सड़क हादसा हो गया। यहां 2 मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान 2 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे सड़क सुरक्षा बल के जवानों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी बेटी को लोहड़ी देकर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसे एक अन्य मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। उसके सिर पर गहरी चोट लगी है और वह बेहोश है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुरजीत कौर ने बताया कि वह अपने पति सुखदेव सिंह के साथ बाइक पर गांव डबावाली में बेटी को लोहड़ी देने गए थे।  आरोप है कि लौटते समय  गांव पूर्ण पट्टी के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। उनका आरोप है कि युवक नशे में था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के दौरान उन्हें कई चोटें आईं। उधर, सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया। कर्मचारी साहिल सचदेवा ने बताया कि उक्त व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

दूसरे बाइक चालक आत्मा सिंह को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों का इलाज चल रहा है। दूसरे बाइक सवार का कहना है कि वह अपनी साइड में आ रहा था, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार सुखदेव सिंह ने अचानक अपनी बाइक मोड़ दी, जिससे टक्कर हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News