हादसा : तीन मासूम बहनों की दर्दनाक मौत, ऐसे खींच ले गई मौत, इलाके में शोक की लहर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:15 PM (IST)

पांतड़ा (चोपड़ा): शहर के केशव नगर इलाके में आज दोपहर करंट लगने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृत बच्चियां एक प्रवासी मजदूर परिवार से संबंधित थीं, जो बिहार से काम करने के लिए आए थे। मृत बच्चियों की उम्र क्रमश: 7 साल, 5 साल और 3 साल बताई जा रही है। हादसे का शिकार हुई ये तीनों बच्चियां सगी बहनें थीं और घटना के समय घर में अकेली थीं।
यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। जब बच्चियों के माता-पिता काम से लौटे तो उन्होंने अपनी तीनों बेटियों को घर के अंदर बेसुध पाया। पता चला है कि घर में लगा बिजली का पंखा लोहे के पलंग के काफी करीब था और तीनों बच्चियां उसी पलंग पर सो रही थीं। अचानक पंखे की तार पलंग के एक हिस्से से छू गई, जिससे पूरा पलंग करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के चलते पलंग पर सो रही तीनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बच्चियों की पहचान नगमा खातिम (7), रुखसार खातिम (5) और खुशी खातिम (3) के रूप में हुई है, जो मोहम्मद फारूक़दीन पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी गांव लखरा बस्ती, जिला रैयां (बिहार) की बेटियां थीं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। सिटी इंचार्ज कुलबीर सिंह ने बताया कि तीनों मासूम बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।