सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ ट्रेन में हादसा, सोचा नहीं था इस तरह आएगी मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 02:44 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफैसर डा. हरदीप सिंह सेठी की ट्रेन में मौत हो गई है। डा. सेठी जालंधर से अमृतसर अपनी ड्यूटी के लिए आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार जालंधर निवासी डा. सेठी जब सुबह ड्यूटी के लिए ट्रेन से अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उनका पैर उतरते स्टैंड में फंस गया, जिसके बाद वह रेलवे ट्रैक लाइन पर गिर गए। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं। डा. सेठी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद डॉ. सेठी की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने डा. सेठी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here