Accident: सड़क हादसे में दो युवकों की मौ''त, इलाके में छाई शोक की लहर
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:46 PM (IST)

धूरी : गत रात्रि धूरी-संगरूर रोड पर हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में शहर के दो नौजवानों की मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब सवा 12 बजे नौजवान आकाश कुमार (23) पुत्र नरेश कुमार तथा गुरविंदर सिंह उर्फ काला (18) निवासी धर्मपुरा मोहल्ला, धूरी अपनी पिकअप गाड़ी में हरियाणा से माल अनलोड करके वापस धूरी लौट रहे थे। जब वे धूरी बाईपास के समीप पहुंचे, तो उनकी पिकअप गाड़ी की सड़क किनारे खड़े एक ट्राले के साथ टक्कर हो गई।
इस हादसे में दोनों नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा लोगों की मदद से दोनों युवकों को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जांच कर रहे ए.एस.आई दर्शन सिंह ने बताया कि पिकअप चालक आकाश कुमार के पिता नरेश कुमार के बयान के आधार पर नामालूम ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा ट्राले व उसके चालक की तलाश की जा रही है। वर्णनीय है कि आकाश दो बहनों का इकलौता भाई था, जबकि गुरविंदर भी एक बहन का इकलौता भाई था।