चंद सेकंड का था जिंदगी और मौत के बीच का फासला, मसीहा बने RPF कॉन्स्टेबल ने बचाई शख्स की जान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 03:11 PM (IST)

पटियालाः यहां के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया। इस दौरान युवक ट्रेन से लटक कर 30 मीटर तक दूर तक घसीटता गया, जिसे  RPF हेड कॉन्स्टेबल ने दौड़ लगाकर उसकी जान बचाई। वहीं इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। 

आर.पी.एफ  इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार सैनी ने बताया कि ट्रेन जम्मू से नांदेड़ की तरफ जा रही थी। इसी बीच रिम बहादुर नामक व्यक्ति बिना टिकट इस ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, जिसके बाद रिम का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के साथ करीब 30 मीटर तक घसीटता चला गया। वहीं वहां मौजूद आर.पी.एफ हेड कॉन्स्टेबल रघुबीर सिंह ने दौड़ कर उसकी जान बचाई। गनीमत यह रही कि उक्त युवक को कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गय। वहीं पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया, जहां उसका 1000 रुपए का चालान काटा गया। 

Content Writer

Vatika