जालंधर में सवारियों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 05:29 PM (IST)

आदमपुर (दिलबागी, ​​चांद): जालंधर से होशियारपुर जा रही प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस नंबर पी.बी. 09-एक्स-9725 आदमपुर के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान बस सीधा सड़क के किनारे बनी गंदे पानी की निकासी की ड्रेन में पलट गई। इस कारण बस में सवार 40-45 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा।  

मौके से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी की यह बस दोपहर 3 बज कर 40 मिनट के करीब जालंधर से होशियारपुर की ओर रवाना हुई। गांव अरजन वाल के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बस अचानक ब्रेक लगाने के कारण बेकाबू हो गई और सीधा ड्रेन में जा गिरी।

गनीमत यह रही कि आगे से आ रही गाड़ियों को बस ने अपनी चपेट में नहीं लिया। हादसे का पता चलते ही एस.एच.ओ. रविंदरपाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और बस से सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। कई सवारियां तो ड्रेन के गंदे पानी से लथपथ हो गई। वहीं इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kalash