छुट्टी पर आए सेना के जवान के साथ हादसा, नहर में गिरी कार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 07:22 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी) : हाजीपुर थाना अंतर्गत करोड़ा गांव के पास एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान कार चालक सेना का जवान व उसके एक साथी को बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव घगवाल निवासी रणजीत सिंह का बेटा विक्रांत सिंह, जो सेना से छुट्टी पर आया था, अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर कंडी नहर के रास्ते दातारपुर जा रहा था। तभी उसकी कार करोड़ा गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो कर नहर में गिर गई।

जैसे ही आसपास के घरों के लोगों ने कार के नहर में गिरने की आवाज सुनी, उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लोगों को नहर से बाहर निकाला। कंडी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब कंडी नहर का दोबारा निर्माण हुआ गया तो इसके टेंडर में नहर के किनारे सुरक्षा दीवार बनाना नहीं था, इसकी जांच होनी चाहिए। सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं होने के कारण कंडी नहर के किनारे आए दिन नहर में हादसे हो रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि कंडी नहर के किनारे तुरंत सुरक्षा दीवार बनाई जाए ताकि आए दिन होने वाले हादसों से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini