धार्मिक स्थल से लौट रहे परिवार के साथ घटा हादसा, गड्ढे में गिरी कार

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 11:22 AM (IST)

गुरदासपुर : हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल से लौट रहे अमृतसर के एक परिवार की कार गुरदासपुर के पास दुर्घटना हो गई। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल की टीम ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य जतिंदर कुमार ने बताया कि वह अपने पिता, मां, भाई और भाभी के साथ नूरपुर से वापस अमृतसर जा रहे थे कि जब वे बरियार बाईपास पर टर्न लेने लगे तो अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। इस कारण कार के एयर बैग खुल गए।

हादसे में उनकी मां मंजू देवी, बहन शैली अग्रवाल और भतीजा आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उन्हें और उनके पिता प्रेम प्रकाश को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा बल के अधिकारियों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया।

उधर, रोड सेफ्टी फोर्स के ए.एस.आई. सुविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बाईपास मोड़ पर एक वैगनार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंचकर यात्रियों को घर से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News