तख्त श्री दमदमा साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ घटा बड़ा हादसा

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 01:26 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक होकर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के शहर से निकलते ही बठिंडा रोड पर हादसाग्रस्त होने के कारण एक श्रद्धालु की मौत होने की दुखद खबर सामने आई है वहीं एक दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में भर्ती कराया गया है। वहीं पता लगा है कि शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों की बनती सहायता शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर जिले के कस्बा गुरुहरसहाय के पास गांव तल्लेवाल के श्रद्धालु एक स्कूल बस में तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक होने आए थे। नतमस्तक होने के बाद वापसी के समय शहर से निकलते ही बठिंडा रोड पर बस का स्टेयरिंग खुलने के राण बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो लेकर आए। यहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सतवंत सिंह (70) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी तल्लेवाल के रुप में हुई है। घायलों में मनदीप कौर (19) पत्नी दविंदर सिंह, अमन (35) पत्नी अजीत सिंह, परमजीत कौर (40) पत्नी सतनाम सिंह, आशा रानी (47) पत्नी बलविंदर सिंह, रोण चंद (62) पुत्र साया राम के अलावा दो बच्चे  मनिंदर सिंह (13) पुत्र जगसीर सिंह व राजवीर सिंह (10) पुत्र गुरदेव सिंह के नाम शामिल है।

उधर घटना की सूचना मिलते ही तख्त श्री दमदमा साहिब के मैनेजर भाई रणजीत सिंह के नेतृत्व में शिरोमणि कमेटी के कर्मचारी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात के दौरान हर संभव मदद का भरोसा दिया। शाम के समय मैनेजर भाई रणजीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी मिलने पर तख्त साहिब की गाड़ियों से उनके गांव रवाना कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash