उजड़ी परिवार की खुशियां, एक माह पहले शादी के बंधन में बंधे युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 04:11 PM (IST)

टांडा उड़मुड़  (वरिंद्र पंडित) : टांडा होशियारपुर मुख्य सड़क पर गांव बूरे राजपुतां के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए  24 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी 30 दिन पहले शादी हुई थी। वहीं बुलोवाल पुलिस ने हादसे का कारण बने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
PunjabKesari
हादसा 5 अप्रैल की शाम उस वक्त हुआ जब पल्सर मोटरसाइकिल सवार मुरादपुर नरियाल निवासी गुरतेज सिंह को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए गुरतेज को होशियारपुर के अस्पतालों से प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसी अस्पताल लुधियाना रेफर कर दिया गया था। जहां 9 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
हादसे की जांच कर रहे ए.एस.आई. जीवन लाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के पिता सोहन सिंह पुत्र जसविंदर सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। सैकड़ों नम आंखों की मौजूदगी में आज गुरतेज का अंतिम संस्कार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News