धुंध के कारण हुए हादसे, 13 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:07 PM (IST)

नाभा (जैन): आज भारी धुंध के कारण घटे अलग-अलग सड़क हादसों में 13 व्यक्तियों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना मिली है। अलौहरां गेट चौक आर्मी रोड पर एक रेहड़े की फेट लगने के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए, जिनकी पहचान जगतार सिंह, नरिंदर सिंह, सुखवंत कौर, सिकंदर सिंह और मनी के तौर पर हुई है। एक ओर हादसा ग्रिड चौक में गड्ढों के कारण घटा, जिसमें बुलट सवार तीन विद्यार्थी नरेश कुमार, हरी सिंह और गुलजार घायल हो गए। उन्हें एमरजेंसी में दाखिल करवाया गया।

यह भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी पैम्फलेट विवादः चुनाव कमीशन ने लिया एक्शन

ऐसे ही भवानीगढ़ पर ओवरब्रिज के नजदीक दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हुई, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर एक ही परिवार के तीन मैंबर सवार थे जो कि गांव से शहर कोविड टीका लगवाने आ रहे थे। दूसरे मोटरसाइकिल पर एक नौजवान सवार था। एक साइकिल सवार बुजुर्ग बौड़ें गेट चौक के समीप रेहड़ी फेट लगने बजने साथ घायल हो गया। यह सभी हादसे धुंध के कारण सुबह समय घटे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash