सरकारी आंकड़ों अनुसार पंजाब में 313 हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या, जाने बाकी शहरों का हाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 08:21 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस का कहर पंजाब में आज भी जारी है। ताजा सरकारी आंकड़े अनुसार आज 6 बजे तक पंजाब में कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या 313 हो गयी है इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 84 स्वस्थ हो कर घर लौट गए है। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में आज एक मामला लुधियाना, एक एसएएस नगर और 3 नए मामले जालंधर से आए है। हालांकि 6 बजे के बाद जालंधर में 6 और मरीज़ों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

PunjabKesari

जालंधर में आए 9 नए पॉजिटिव मामले, 78 तक पहुंचा मरीज़ों का आंकड़ा 
शहर में आज 9 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए है। पटियाला के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज 261 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 221 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, बाकी की रिपोर्ट्स में से अभी तक 9 पॉजिटिव टेस्ट पाए गए है। ये केस राज नगर, बस्ती बावा खेर, करोल बाग, संत नगर, राजा गार्डन और बस्ती शेख अड्डा के बताए जा रहे है।  इस से शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 78 हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News