स्कूल में अकाउंटेंट ने किया Suicide, मचा हड़कंप, प्रिंसीपल पर लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:16 PM (IST)

समाना (दीपक गौड़) : शुक्रवार को पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अकाउंटेंट सतीश सैनी ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली इस दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में मृतक सतीश सैनी ने पूर्व प्रिंसिपल पर दोषारोपण करते हुए अपने सुसाइड नोट में लिखा कि जब वह ऊपर बिल्डिंग में जा रहे थे तो मैडम नीतू देवगन ने उन्हें गाली दी व थप्पड़ मारा, जिस कारण उन्हें बहुत आहत महसूस हुआ। इस प्रकार का व्यवहार मैडम द्वारा पहले भी किया गया था जिस कारण सतीश सैनी काफी परेशान चल रहे थे तथा आज उन्होंने स्कूल में ही पंखे से फांसी लेकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।  इस दौरान मृतक के भाई राहुल सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था और चार से पांच महीने पहले भी इस प्रकार का व्यवहार उनके साथ किया गया था जिस कारण वह लगातार मानसिक पीड़ा झेल रहे थे तथा उनके भाई ने यह भी बताया कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा उन्हें लगातार परेशान भी करवाया जा रहा था, इस के बाद परिवारिक मेंबरों में शोक की लहर है तथा रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

यह आत्महत्या स्कूल में ही की गई है और जिस पर आरोप लगाए गए हैं, वह पहले प्रिंसिपल थी लेकिन अब वहां पर टीचर है क्योंकि इनका पहले चार-पांच महीने पहले भी झगड़ा हो चुका है। बात थाने तक पहुंच चुकी थी। परिवार जनों की मुताबिक 4 से 5 महीना से ही इसको लगातार परेशान किया जा रहा था और नीतू देवगन कई लोगों के द्वारा इसको परेशान करवा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News