चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम, आरोपी मोटरसाइकिलों सहित चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 05:19 PM (IST)
टांडा उड़मुड़ (पंडित) : टांडा पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख टांडा इंस्पैक्टर गुरिंद्रजीत सिंह नागरा ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख सुरेंद्र लांबा और डी. एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा के निर्देशन में पुलिस टीमों को यह सफलता मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी अड्डा सरा राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अड्डा सरा इलाके से यह गिरफ्तारी की है।
चोरी की मोटरसाइकिल समेत दिलप्रीत सिंह संजू पुत्र रूप लाल निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मोटरसाइकिल उसने गांव जाजा से चोरी की थी। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर टांडा से चोरी की गई दो और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ लूट, चोरी और आबकारी अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज हैं।
इसी तरह टांडा पुलिस ने पिछले साल गांव बैंस अवान में एक किसान की हवेली से कृषि उपकरण चोरी करने के मामले में भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख नागरा ने बताया कि थानेदार लोक राम की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह मनी पुत्र परसन सिंह निवासी बैंस अवान और गुरप्रीत लाल उर्फ करण पुत्र कुलदीप लाल निवासी भूलपुर के रूप में हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ 31 दिसम्बर 2023 को टांडा पुलिस ने किसान सतपाल सिंह पुत्र खजान सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here