लुधियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 करोड़ के नशे की खेप सहित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 04:10 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना पुलिस को उस समय पर बड़ी सफलता हासिल हुई, जब गत दिवस बरामद किए 4 करोड़ रुपए के नशे के मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों की निशानदेही पर जयपुर के गोदाम में से फिर करोड़ों का नशा बरामद किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने कहा कि नशे के इस नैटवर्क का लुधियाना पुलिस और एंटीनारकोटिक्स सेल की तरफ से सांझे तौर पर चलाई मुहिम के बाद पर्दाफाश हुआ है और इस संबंधित पुलिस पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों की निशानदेही पर जयपुर में वरिंदर सिंह उर्फ रिंकू नामक आरोपी से इस खेप की बरामदगी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से इस बरामदगी दौरान 76920 सीरप, 10 लाख 20 हज़ार नशीली गोलियां और 14 हज़ार 400 टीके बरामद किए गए हैं।इसके अलावा 13 हज़ार ट्रामाडोल के कैप्सूल और केमिकल दवाइयां बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
 

Vatika