फायरिंग मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 03:27 PM (IST)
फगवाड़ा : एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता के दिशा-निर्देश पर जिले में अराजक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत एस.पी. रुपिंदर कौर भट्टी के निर्देश पर डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह की देखरेख में थाना सतनामपुरा एस.एस.एच.ओ. गौरव धीर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव महेड़ू के पास गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद हुई है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एस.पी. फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि कुछ दिन पहले महेड़ू में बने पी.जी. में रहने वाले छात्रों की आपसी नाराजगी के चलते मारपीट हो गई थी। इस बीच, एक युवा जे. मणिरतरम पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी बल्लू घाट अस्थान बरम मस्तन थाना मोती झील जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी पवन पी.जी.कमरा नंबर 102 ग्रीन वैली महेड़ू थाना सतनामपुरा फगवाड़ा द्वारा गोली चला दी गई। इसके बाद वह फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर थाना सतनामपुरा में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान गौरव गौतम पुत्र हरकेश निवासी मंडकोला तहसील हतीन जिला पलवल हाल निवासी कमरा नंबर डी-904 बी-एच-3 होस्टल लवली यूनिवर्सिटी फगवाड़ा थाना सतनामपुरा, आशीष कुमार पुत्र वरिंदर कुमार, आदर्श त्रिपाठी पुत्र राजेश कुमार त्रिपाठी निवासी मकान नंबर 75 राधा नगर पार्ट-2 जवाहर नगर देवास मध्य प्रदेश हाल निवासी लाइफ अपार्टमेंट जेजी प्रॉपर्टी महेड़ू थाना सतनामपुरा, यश राठी निवासी मुजफ्फर नगर, आशीष प्रजापति निवासी बकाना यमुनानगर, अर्पित उर्फ बॉक्सर निवासी फतेयाबाद हरियाणा हाल निवासी निवासी बी.एच. 6 हॉस्टल महेड़ू और अमन चौधरी निवासी रूड़की उत्तराखंड के तौर पर हुई थी।
एस. पी. फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि उक्त मामले में फरार मुख्य आरोपी की पहचान पुलिस ने पवन पी.जी.गांव महेड़ू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना के समय इस्तेमाल की गई 32 बोर की एक पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में इस बात की जांच की जाएगी कि आरोपी अवैध हथियार कहां से और क्यों लाया था। यह भी पता चलेगा कि इन्होंने और कौन-कौन-सी वारदातें की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here