पंजाब में अवैध हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार, हुए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:14 PM (IST)

अमृतसर:  काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पंजाब डी.जी. ने ट्वीट कर यह जानकारी सांझी की है।  उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 7 पिस्तौल (जिनमें 5 पिस्तौल .30 बोर और 2 ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल शामिल हैं), 4 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 1,50,000/- रुपए बरामद किए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि आस्ट्रेलिया निवासी जस्सा जो पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ मिलकर अपने स्थानीय साथियों जोधबीर सिंह उर्फ जोधा और अभिषेक कुमार की मदद से भारत-पाक सीमा के रास्ते अवैध हथियारों/गोला-बारूद की तस्करी का प्रबंध करता है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा भी हवाला लेनदेन में शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक बड़े नेटवर्क के साथ उनके संबंधों को दर्शाता है। एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में एक एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और अन्य सहयोगियों को पकड़ने तथा सभी पिछले और अगले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

punjab police

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News