लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप,  केस से बरी करवाने का दिया झांसा

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 09:04 PM (IST)

तरनतारन (राजू): थाना सदर पुलिस ने हत्या के एक मामले में बरी कराने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस में दर्ज बयान में जगतार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नौरंगाबाद ने बताया कि उनके पुत्र जसपाल सिंह के खिलाफ सदर तरनतारन थाने में मामला संख्या 103/20 के तहत धारा 302/148/149/188 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज है।

आरोपी की पहचान हैप्पी ​​चेयरमैन पुत्र केवल मसीह निवासी क्वार्टर हाउसिंग बोर्ड रंजीत एवेन्यू अमृतसर के रूप में हुई है। जगतार सिंह ने कहा कि उसके बेटे को बरी करवाने का झांसा देकर हैप्पी ने धोखे से उसके पास से 3 लाख रुपए वसूल कर लिए। उसके बेटे को बरी नहीं करवाया और न ही उसके पैसे वापस किए गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को कर दी है। इस संबंध में ए.एस.आई. सरबजीत सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini