शिवसेना नेता के भाई की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 09:17 AM (IST)

गुरदासपुर/दीनानगर: गुरदासपुर के सरहदी कस्बा दीनानगर के पास लगाए गए हाईटैक नाके पर चैकिंग के दौरान एक गाड़ी में सवार एक महिला सहित 3 व्यक्तियों को 2 पिस्तौल 32 बोर 2 जिंदा कारतूस, 1.50 ग्राम हैरोइन और 15,000 रुपए ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने ये पिस्तौल बटाला के रहने वाले मनी सिंह उर्फ माऊ से लिए हैं जो ये पिस्टल महाराष्ट्र से किसी व्यक्ति से लिए थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मनी सिंह और उनके दो साथियों मेहताब सिंह और बलराज सिंह को भी गिरफ्तार किया जिनसे 7 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस बरामद किए। 

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से मनी सिंह ने 2020 में शिवसेना नेता के भाई मुकेश नायर का कत्ल किया था और पकड़े गए बाकी आरोपियों पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एस.एस.पी. गुरदासपुर हरीश कुमार दायमा ने बताया कि नाके पर पकड़ी गई महिला का नाम पेमा डोमा, कमलजीत सिंह व रुपिंदर सिंह हैं।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियो ने महाराष्ट्र से यह हथियार इसलिए मंगवाए थे क्योंकि इनका जेल में बंद किसी गैंगस्टर से झगड़ा चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला को छोड़कर पकड़े गए 5 आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनमें से मेहताब सिंह और कमलजीत सिंह बाप-बेटा हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila