सरपंच की मोटर पर शरारती तत्वों का कारनामा, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 05:40 PM (IST)

दीनानगर: दीनानगर विधान सभा क्षेत्र के अधीन आते थाने के गांव भोला में आज किसी गांव के शरारती अनसरों द्वारा गांव के सरपंच की मोटर पर 16 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव की सरपंच अनीता रानी, ​​रमेश सिंह, बजरंग सिंह, करण सिंह, रछपाल सिंह, जसबीर सिंह, अभिषेक सिंह, अजय सिंह, लखमी दास, बिक्रमजीत सिंह आदि ने बताया कि गांव भोला रोड पर डाला रोड पर मोटर लगी है।  उन्होंने बताया कि आज सुबह जब अचानक अपनी मोटर के पास गए तो  मोटर की छत पर करीब 16 बोतल अवैध शराब पड़ी हुई थी।

इस संबंध में तुरंत बहरामपुर पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा गांव की महिला सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश के तहत किया गया है। सरपंच अनीता ने कहा कि उसके पति बाहर काम करते हैं, जिसके कारण किसी ने उन्हें झूठा फंसाने के चक्कर में यह शरारत की है। इस संबंध में तत्काल बहरामपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। बहरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और इस अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं बहरामपुर थाना अध्यक्ष मैडम रजनी बाला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila