नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, चूरा पोस्त व नशीली गोलियों सहित 2 काबू

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 04:18 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत चूरा पोस्त तथा नशीली गोलियों सहित 2 व्यक्तियों को काबू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए एम.पी. बस्ती लंडेके के पास जा रहे थे, तो अवतार सिंह निवासी गांव लंडेके को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 20 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। जिसे पुलिस पार्टी ने तुरंत हिरासत में ले लिया। जिसके खिलाफ थाना सिटी मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

इसी तरह थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर जगतार सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार पाल सिंह देर रात गांव घल्लकलां के पास जा रहे थे, तो शंका के आधार पर जगमीत सिंह निवासी गांव डरोलीभाई को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली 100 नशीली गोलियां बरामद की गई। कथित आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila