नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई 8 किलो अफीम सहित 4 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 05:33 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पटियाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक ओर कार्यवाही करते हुए 8 किलो अफीम समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस संबधी विस्तार के साथ जानकारी देते हुए एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि इस मामले में मनदीप सिंह उर्फ मन्ना पुत्र तजिन्दरपाल सिंह निवासी मोहल्ला कसाबियां वाला सनौर, मनजीत सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला पठानावाला सनौर, राजू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी रत्न नगर सामने सेंट मेरी स्कूल चौरा रोड सनौर, वरिन्दर सिंह उर्फ काला पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला कसाबियां वाला सनौर शामिल हैं। 

एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि एस. पी. सिटी सरफराज आलम और डी. एस. पी. देहाती गुरदेव सिंह धालीवाल के दिशा-निर्देशों पर थाना सदर पटियाला के एस. एच. ओ. एस. आई. हरमिन्दर सिंह, बहादुरगढ़ चौंकी के इंचार्ज एस.आई. लवदीप सिंह और एस. आई. करनैल सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्तियों को पंजाब सरकार की तरफ से ड्रग फ्री पंजाब के अंतर्गत चलाई गई मुहिम के अधीन राजपुरा पटियाला रोड से बहादुरगढ़ में गिरफ्तार किया। एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस पार्टी ने बहादुरगढ़ में नाकाबंदी करके जब चैकिंग कर रहे थे तो राजपुरा साईड से एक कार आती दिखाई दी, जिस को रुकने का इशारा किया गया तो उसके चालक ने कार धीरे करके पुलिस पार्टी को देख कर एकदम कार भगाने की कोशिश की तो कार अचानक बंद हो गई।

 कार चालक समेत तीन और व्यक्ति कार में से उतर कर भागने लगे तो पुलिस पार्टी ने उनको काबू कर लिया। एस. एस. पी. ने बताया कि यह तस्करी कार से की जा रही थी, जिसको वहां से कार की स्टिप्पनी में डाल कर झारखंड से यहां तक यह व्यक्ति लाए थे और काले थैलों में डाल कर फ्रंट सीटों के बीच रख कर पटियाला ला रहे थे। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 8 किलो अफीम बरामद की, जिनके खिलाफ थाना सदर पटियाला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को जल्दी ही माननीय अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और उनसे आगे पूछताछ की जाएगी कि आखिर वह यह अफीम कहां से ले कर आए थे और आगे कहां स्पलाई करनी थी। एस.एस.पी. ने बताया कि उन में से मनजीत सिंह उर्फ गोल्डी के खिलाफ पहले भी थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट और थाना सदर में इरादा कत्ल का केस दर्ज है। इस मौके एस.पी. सिटी सरफराज आलम, डी.एस.पी. देहाती गुरदेव सिंह धालीवाल, थाना सदर के एस.एच.ओ. हरमिन्दर सिंह, बहादुरगढ़ चौंकी के इंचार्ज एस.आई. लवदीप सिंह और एस. आई. करनैल सिंह भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila