जालंधर निगम की कार्रवाई, शराब का ठेका व चिकन की दुकान सील
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:10 AM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम के टीम ने आज अवैध निर्माणों पर फिर से कार्रवाई की। इस दौरान सुभाना रोड पर शराब के एक ठेके और चिकन बेचने वाली एक दुकान को सील कर दिया। मौके पर दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम टीम ने दुकानों को सील कर दिया।
यह कार्यवाही इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश और अन्यों ने सुभाना रोड पर की। गौरतलब है कि रेलवे क्रासिंग के निकट अवैध रूप से बने इस निर्माण को पहले नोटिस जारी किया गया था। निगम ने इस क्षेत्र में पहले भी दुकानों को सील किया था जिनकी सील तोड़ दी गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here