आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में लाहन व शराब बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:46 PM (IST)

मुकेरियां/दसूहा (नागला, झावर) : आबकारी आयुक्त पंजाब वरुण रुज्म के निर्देशानुसार आज उपायुक्त जालंधर जोन परमजीत सिंह के नेतृत्व में होशियारपुर और गुरदासपुर की आबकारी टीमों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस संयुक्त अभियान के दौरान ई.टी.ओ. नवजोत गिल स्पैशल डॉग स्क्वॉड में शामिल हुए। कार्रवाई के दौरान ब्यास दरिया के किनारे घने जंगलों के अतिरिक्त गांव टेरकियाना, किथाना, बधेइयां, धनोआ, सैदपुर में 5 घंटे तक तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 19200 लीटर लाहन, 670 लीटर अवैध शराब, एक नाव, 4 लोहे के ड्रम, 18 प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए गए। ई.टी.ओ. होशियारपुर शेखर व आबकारी इंस्पैक्टर मनजीत कौर ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह का तलाशी अभियान जारी रहेगा और अवैध शराब की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Content Writer

Subhash Kapoor