आबकारी विभाग की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में लाहन व अन्य सामान बरामद

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 07:25 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): टांडा पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम ने आज ब्यास नदी के साथ लगते टांडा के मंड इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में लाहन बरामद की है। यह तलाशी अभियान आबकारी अधिकारी शेखर गर्ग की देखरेख में जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल और आबकारी कमिश्नर अवतार सिंह कंग की देखरेख में चलाया गया। थानाध्यक्ष टांडा मलकीत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर मंजीत कौर व ललित कुमार की टीम ने ब्यास नदी किनारे मियानी, भुल्लपुर, गंधुवाल इलाकों में कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।

इस बीच पुलिस टीम ने एक तस्कर द्वारा बनाई गई अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 भट्टियां, 18 प्लास्टिक तिरपाल समेत करीब 36000 लीटर शराब व अन्य सामान बरामद किया है। बरामद हुई लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि कोई भी तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। टांडा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini