रूपनगर जिले में आज इतने कोरोना मरीज आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 06:56 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): जिले में आज नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 22 हो गई है। जानकारी के अनुसुर त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भारी भीड़ होने तथा लोगों द्वारा कोरोना बीमारी से बचाव में की जा रही लापरवाही से जिले में इन दिनों फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कुमार ने बताया कि कुल 22 मरीजों में से 21 मरीजों को घर में एकांतवास में रखा गया है जबकि एक मरीज का चंडीगढ़ पी.जी.आई. इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में बड़ा हंगामा, मजूदरों ने गाड़ियों को लगाई आग

डॉ. परमिंदर कुमार ने बताया कि जिले में आज भी 965 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसके बाद जांच किए जाने वाले संदिग्धों की कुल संख्या 434242 पहुंच गई है, जिसमें से 419522 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई और 1330 लोगों की रिपोर्ट अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 12966 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। एक 17 वर्षीय युवक और एक 36 वर्षीय व्यक्ति श्री आनंदपुर साहिब के तहत कस्बे में पाए गए, जबकि एक 12 वर्षीय लड़का रूपनगर क्षेत्र में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस अवसर पर डॉ. परमिंदर कुमार ने जिले के सभी निवासियों से अपील की कि वे कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। मास्क पहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News