मोबाइल विंग विभाग की कार्रवाई, ट्रैवलिंग बसों से लाखों का टैक्स किया रिकवर

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 10:11 AM (IST)

लुधियाना(सेठी): राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग द्वारा दिल्ली से आ रही 2 बसों को स्पेशल चेकिंग के दौरान पकड़ा। गौरतलब है कि इन बसों की समराला चौक के पास नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की गई। 

बता दिया जाए कि यह बस दिल्ली से अमृतसर जानी थी, जिसमें होजरी, ऑटो पार्ट्स, कपड़ों के थान व परचून का माल मिला। पकड़ी गई बसें एच.आर. 38 ए बी 8945 गोल्ड स्टार कंपनी व एच.आर. 55 ए डी 4384  गोल्डन टेम्पल कंपनी की थी। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर मोबाइल विंग प्रदीप कौर ढिल्लों के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि टीम की अगुवाई स्टेट टैक्स ऑफिसर लखवीर सिंह चहल व इंस्पेक्टर लक्की सिंह द्वारा की गई। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बसों में 50 फीसदी माल बिना बिल के था। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि इन बसों से प्राप्त माल पर लाखों का जुर्माना वसूल कर लिया गया है। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रैवलिंग बसों में किस प्रकार टैक्स चोरी करने के लिए माल इधर से उधर किया जा रहा है और इसमें उनका साथ बस कंपनी जम कर दे रही है। सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारी आगे भी ट्रैवलिंग बसों की जांच करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal