रेल मंडल की कार्रवाई, यात्रियों से वसूला करोड़ों का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 03:56 PM (IST)

जैतो  (रघुनंदन पराशर ): उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा राजस्वन को बढ़ाने के लिए रेल टिकट बिक्री को बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए खास फोकस किया जा रहा है। इस दिशा में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में मंडल रेल प्रबन्धक डॉ.सीमा शर्मा के निर्देशन में टिकट बिक्री एवं आय में बढ़ौतरी को ध्यान में रखकर लगातार टिकट जांच अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। फिरोजपुर मंडल में टिकट जांच अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्रियों से रेलवे नियमानुसार किराये एवं जुर्माने के रूप में रेल राजस्व वसूल की जाती है। मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अजय हांडा के नेतृत्व में गत 19 नवम्बर को गाड़ी संख्या 19226, 19223 तथा 14623 में औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सुदीप सिंह ने बताया कि टिकट चैकिंग ड्राइव को सफल बनाने में मुख्यतः श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर तथा फिरोजपुर मुख्यालय के टिकट चैकिंग स्टाफ ने इस वित्त वर्ष में सराहनीय कार्य किया है। मंडल में 10 टिकट चैकिंग स्टाफ जिन्होंने अबतक 50 लाख रुपए से ऊपर तथा दो टिकट चैकिंग स्टाफ ने एक करोड़ रुपए से अधिक राजस्व अर्जित किया है, जो मंडल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि टिकट जांच अभियान भविष्य में मेन लाइनों के अलावा ब्रांच लाइनों में भी जारी रहेगा। अतः रेल यात्री वैध टिकट लेकर ही सफर करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila