Jalandhar: मेयर के आदेशों पर तहबाजारी विभाग की कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:19 PM (IST)

जालंधर : शहर को कब्जा मुक्त बनाने के अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने फिर से कार्रवाई करते हुए पंजाब एवेन्यू (अर्बन एस्टेट-2) क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाए। यह कार्रवाई निगम कमिश्नर गौतम जैन (आई.ए.एस.) और ज्वाइंट कमिश्नर डा. सुमनदीप कौर के निर्देशों पर तहबाजारी विभाग द्वारा की गई। नगर निगम की टीम में तहबाजारी सुपरिटैंडैंट अश्वनी गिल और तहबाजारी इंस्पैक्टर हितेश नाहर आदि शामिल रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कब्जे हटावाए और सार्वजनिक स्थानों पर रखे सामान को जब्त किया। अधिकारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि किसी ने दोबारा अवैध कब्जा किया तो भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

municipal corporation mayor

इस कार्रवाई से जहां स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली, वहीं व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नागरिकों का कहना है कि कब्जे के कारण सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा था और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह अभियान जरूरी था, क्योंकि सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले और सामान के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था।

mayor action

नगर निगम का दो-टूक संदेश, कार्रवाई जारी रहेगी

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि शहर को कब्जा मुक्त बनाने का निरंतर अभियान है। निगम ने व्यापारियों और आम जनता से अपील की कि वे फुटपाथों और सड़कों पर अवैध रूप से सामान न रखें और यातायात को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

मेयर वनीत धीर का संकल्प: कब्जा मुक्त बनेगा शहर

मेयर वनीत धीर ने कहा कि इस अभियान को पूरी सख्ती से जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कब्जे हटने से शहर का सौंदर्य निखरेगा, यातायात व्यवस्था सुधरेगी और नागरिकों को बेहतर माहौल मिलेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नगर निगम के साथ सहयोग करें ताकि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News