रिकवरी करने में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी: रंधावा

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 06:41 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने तथा सभी सहकारी संस्थाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए आपेक्षित देनदारियों की वसूली प्रक्रिया में कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्ती बरती जाएगी।  

 

रंधावा ने हाऊसफैड की समीक्षा करने के बाद हाऊसफैड की खस्ता हालत पर ङ्क्षचता कााहिर करते हुए कहा कि समितियों की वसूली बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सहकारी समितियों के सदस्यों को सूचित किया जाए कि यदि वे कर्ज की अदायगी नियमों के अनुसार नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि हाऊसफैड का कोई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ता है तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुसाशनीय कार्यवाही की जाएगी। सहकारिता विभाग सीधा किसानों और गांवों के लोगों से जुड़ा हुआ है। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी.पी.रैडी, विशेष प्रमुख सचिव गगनदीप सिंह बराड़, रजिस्ट्रार सहकारी सभा ए.एस.बैंस, पंजाब केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासनिक निदेशक एच.एस.सिद्धू भी उपस्थित थे। 

Vaneet