खुले में कूड़ा फैंकने वाले सावधान! चंडीगढ़ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़:  ब्यूटीफुल सिटी की ब्यूटी को गंदा करने वालो की अब खैर नहीं। खुले में कूड़ा फैंकने वालों का अब चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चालान काटा जाएगा। मतलब खुले में कूड़ा फैंकने वालों को भारी जुर्मान लग सकता है। नगर निगम चंडीगढ़ इस काम के लिए के लिए कैमरों की मदद लने जा रहे हैं। इसके तहत निश्चित किए गए खुले स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे और इसमें एक अलर्ट सिस्टम भी फिट किया जाएगा जो कूंड़ा फैंकने वालों की जानकारी देगा। 

चंडीगढ़ में ज्यादातर गार्बेज इकट्ठा करने वाले स्थान (जी.वी.पी.) सैक्टरों के बजारों या खुले स्थानों में है, जहां  39.96 लाख रुपए के सी.सी.टी.वी. लगाए जाएं, जिसके जरिए गंदगी फैलाने वालों के बारे में जानकारी तुरन्त निगम को मिलेगी। 

अगर कोई ड्रेनेज सिस्टम और नालों में कूड़ा फेंकता है तो उस पर 5789 रुपए, इसके अलावा बेकन हॉल, मैरिज पैलेस, प्रदर्शनी, क्लब, कम्युनिटी हॉल और मल्टीप्लेक्स जैसी जगहों पर 11,567 रुपए जबकि अन्य के लिए 1158 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। निगम द्वारा कैमरे लगाने  के लिए चंडीगढ़ प्रदूषण कंट्रोल कमेटी द्वारा 5.14 करोड़ रुपए के फंड का इस्तेमाल करने के बारे में कहा जा रहा है, जोकि नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम तहत जारी किया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini