पाक गई किरण बाला संबंधी गठित कमेटी की रिपोर्ट पर जल्द होगी कार्रवाई: लौंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 09:05 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): बैसाखी के अवसर पर  एस.जी.पी.सी. द्वारा भेजे गए जत्थे में पाकिस्तान गई गढ़शंकर निवासी महिला किरण बाला उर्फ आमना बीबी संबंधी शिरोमणि कमेटी द्वारा जांच कमेटी बना दी गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के उपरांत जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह बात शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक सिख परिवार से संबंधित बीबी द्वारा सिख जत्थे के साथ जाकर पाकिस्तान में एक मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करवा लेना बहुत दुखदायी बात है। उन्होंने इसे जहां देश की खुफिया एजैंसी की नाकामी बताया, वहीं केन्द्र सरकार से उक्त महिला को जल्द वापस लाने की अपील की।   फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ को पहले क्लीन चिट देने वाले शिरोमणि कमेटी अधिकारियों के विरुद्ध शिरोमणि कमेटी द्वारा कार्रवाई संबंधी सवाल के जवाब में भाई लौंगोवाल ने कहा कि इस संबंधी कार्रवाई श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ही कर सकते हैं। 

Sonia Goswami