एक्साइज विभाग की कार्रवाई, महानगर के 3 ग्रुप सीज़

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 11:31 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : एक्साइज विभाग द्वारा लाइसेंसधारी ठेकेदारों पर सख्ताई करते हुए महानगर के 3 ग्रुप सीज़ किए गए। बता दें कि यह कार्रवाई शराब बेचने के चलते हुई है, जिसमें बस स्टैंड, शिवपुरी, ढंडारी ग्रुप के शराब ठेके शामिल हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार डी ई टी सी एक्साइज पटियाला शालीन वालिया द्वारा एक्साइज नियमों की उल्लंघना को देखते हुए 20 जुलाई रात को सीज़ किए गए थे, जो 21 जुलाई रात तक बंद रहने थे और 22 जुलाई सुबह खोले जाएंगे।   

लेकिन ये शराब ठेके शटर खोल कर धड़ल्ले से शराब बेचते दिखाई दिए। डी.ई.टी.सी द्वारा ठेके सीज़ करने के बावजूद कुछ ठेकेदार फिर भी शराब बेचते दिखाई दिए। बस स्टैंड वाले ग्रुप के चंदन नगर एरिया में शराब बिकती रही। 

कानून के मुताबिक एक व्यक्ति एक बोतल शराब से अधिक नहीं खरीद सकता , जब सीज़ किए गए ग्रुप ,  एल - 50 लाइसेंस न होने के बावजूद पेटी - पेटी शराब बेच रहे थे , जिसके चलते सीज़ किए गए। 
 

Content Writer

Subhash Kapoor