सोनू सूद व समाज सेवी एस.पी.एस. ओबराय ‘स्पैशल ह्यूमनटेरियन एक्शन’ अवार्ड से सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 02:06 PM (IST)

रूपनगर/चंडीगढ़ (विजय/अश्वनी): पंजाब के योजनाबंदी विभाग ने स्थायी विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) संबंधी पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने की। संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम के सस्टेनएबल डिवैल्पमैंट गोलज को-आर्डीनेशन सैंटर (एस.डी.जी.सी.सी.) के सहयोग से करवाए समागम दौरान विभिन्न श्रेणियों में 17 विजेताओं और 2 विशेष एंट्रियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने कहा कि स्थायी विकास लक्ष्यों संबंधी पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि मुश्किल हालातों में भी सांझे यत्नों से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम के भारतीय प्रतिनिधि नाडिया राशिद ने स्थायी विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) के महत्व संबंधी कहा कि मानवीय विकास सूचकांक संबंधी भारत में साल 2011 के बाद शानदार विकास हुआ है परंतु कोविड-19 और तालाबंदी से इसमें रुकावट आई है, परंतु यह स्थायी विकास लक्ष्य इस तरह की चुनौतियों के हल के लिए चिरस्थायी उपाय मुहैया करवाते हैं। 
इनको मिले अवार्ड
बड़े स्तर पर सभी स्थायी विकास लक्ष्यों में योगदान डालने वालों को ‘स्पैशल ह्यूमनटेरियन एक्शन अवार्ड’ के साथ सम्मानित किया गया। यह विशेष पुरस्कार प्रसिद्ध अदाकार सोनू सूद और दुबई के कारोबारी और समाज सेवी डा. एस.पी.एस. ओबराय (सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट) को दिया गया। इकबाल शाह को तालाबंदी दौरान भोजन वितरण के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में ‘सभी को साथ लेकर चलने की भावना’ अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। 

एन.जी.ओ. श्रेणी में अवार्ड स्पीकिंग हैंडज फाऊंडेशन को सुनने में असमर्थ बच्चों के सशक्तिकरण के लिए किए कामों के लिए दिया गया। ‘आर्थिक स्थिरता’ पुरस्कार एन.जी.ओ. श्रेणी में रैडक्रॉस - इन्फोसिस पी.जी.आई. सराय को मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को शरण देने और ‘संवेदना’ को मुफ्त एम्बुलैंस सेवाओं के लिए मिला। यह अवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी में गुरदेव कौर दयोल को सांसारिक स्वै-सहायता समूह ‘फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन’ के लिए मिला।  पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टैक्नोलॉजी को पराली प्रबंधन प्रोग्राम के लिए वातावरण स्थिरता पुरस्कार गवर्नमैंट श्रेणी में मिला और पंजाब रीन्यूएबल एनर्जी सिस्टमज को धान की पराली से बायोमास ऊर्जा सामग्री तैयार करने के लिए यह अवार्ड उद्योग श्रेणी में मिला। डा. विशाल को ठोस कूड़ा कर्कट प्रबंधन के अध्ययन के लिए ‘वातावरण स्थिरता’ पुरस्कार व्यक्तिगत वर्ग और राऊंड ग्लास फाऊंडेशन को यह पुरस्कार ‘प्लांट फॉर पंजाब पहल’ के लिए एन.जी.ओ. वर्ग में मिला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को हैपेटाइटस-सी प्रबंधन प्रोग्राम के लिए ‘सामाजिक उत्थान और कल्याण’ अवार्ड गवर्नमैंट श्रेणी में और साक्षी मूवल को यह पुरस्कार अपने संवाद प्रोग्राम के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में मिला। ‘सामाजिक उत्थान और कल्याण’ पुरस्कार इंडस्ट्री श्रेणी में इन्फोसिस को संरचना और पाठशाला पहलकदमियों के लिए मिला जबकि यही पुरस्कार मेहर बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट को महिला सशक्तिकरण के लिए एन.जी.ओ. श्रेणी में मिला।’ एकीकरण, आपसी सांझ, सांझे कार्य और संपूर्ण हल वाली पहुंच’ अवार्ड नाबार्ड पंजाब को यू.जी.पी.एल. प्रोजैक्ट के लिए गवर्नमैंट श्रेणी में दिया गया जबकि व्यक्तिगत श्रेणी में यह पुरस्कार कलगीधर ट्रस्ट को ग्रामीण शिक्षा में डाले योगदान के लिए दिया गया। एन.जी.ओ. श्रेणी में यह अवार्ड सेवा भारत पंजाब को महिला रोजगार उत्पत्ति के लिए दिया गया और इंडस्ट्री श्रेणी में यह अवार्ड सी.आई.आई. फाऊंडेशन को फसलीय अवशेष के प्रबंधन के लिए दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News