खराब मौसम कारण आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट ने 6 घंटे लेट भरी उड़ान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 12:23 PM (IST)

जालंधर(सलवान): भोपाल में मौसम खराब होने के कारण दोआबा क्षेत्र की इकलौती दिल्ली-आदमपुर फ्लाइट ने 6 घंटे लेट उड़ान भरी है, जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा है, वहीं एयरलाइन की तरफ से यात्रियों को फ्लाइट में देरी संबंधी कोई मैसेज नहीं आया। 

सूत्रों के अनुसार फ्लाइट भोपाल से दिल्ली और फिर आदमपुर आती है, भोपाल में मौसम की खराबी के कारण फ्लाइट लेट हुई थी। उक्त फ्लाइट दिल्ली से आदमपुर के लिए दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर चली, जोकि आदमपुर शाम 5 बजकर 15 मिनट पर पहुंची। अमूमन स्पाइसजैट फ्लाइट का दिल्ली से आदमपुर के लिए चलने का समय सुबह 10 बजकर 05 मिनट है और आदमपुर सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। वहीं स्पाइसजैट फ्लाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर चलती है और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। स्पाइसजैट फ्लाइट में दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या 50 थी और आदमपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या 90 थी, परंतु फ्लाइट लेट होने की वजह से 50 यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल करवानी पड़ी और 6 घंटे इंतजार करने के बाद 40 यात्रियों ने सफर किया।

Edited By

Sunita sarangal