राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आदमपुर फ्लाइट 3 घंटे रही लेट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 09:40 AM (IST)

जालंधर(सलवान): आदमपुर से दिल्ली के लिए दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइसजैट फ्लाइट ने राष्ट्रपति दौरे को लेकर 2 घंटे 45 मिनट देरी से उड़ान भरी। स्पाइसजैट फ्लाइट दिल्ली से आदमपुर के लिए 3 घंटे 5 मिनट देरी से चली और आदमपुर 2 घंटे 45 मिनट देरी से पहुंची। अमूमन स्पाइसैट फ्लाइट का दिल्ली से आदमपुर जाने का समय सुबह 10.5 बजे का है और आदमपुर सुबह 11.20 पर पहुंचती है।

वहीं, मंगलवार को दिल्ली से आदमपुर फ्लाइट ने दोपहर 1.10 पर उड़ान भरी और दोपहर 2.5 पर आदमपुर पहुंची। वहीं, आदमपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजैट फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट देरी की वजह से दोपहर 2.25 पर चली और वह 3 घंटे देरी से दोपहर 3.50 पर दिल्ली पहुंची। अमूमन स्पाइजैट फ्लाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए सुबह 11.40 पर चलती है और दोपहर 12.50 पर दिल्ली पहुंचती है।

Edited By

Sunita sarangal